WhatsApp पर बिना नंबर Save किए Message कैसे भेजें?
अब WhatsApp पर मैसेज भेजे वो भी बिना नंबर save किए।
दोस्तो WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर चैटिंग ऐप बन गया है। दुनियाभर में इसके 1.5 billions यूजर्सहै और अकेले भारत में इसके यूजर्स की संख्या 200 million है। लगभग सभी स्मार्टफोन उपभोक्ता Whatapp का प्रयोग करते हैं।
आप सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को Whatapp पर मैसेज भेजने के लिए हमें उसका नंबर अपने कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में सेव करना पड़ता हैं, उसके बाद ही हम किसी को मैसेज भेज पाते हैं।
लेकिन कई बार हमें किसी को केवल एक बार के लिए ही कोई मैसेज या फाइल भेजनी होती हैं, लेकिन फिर भी हमे उसका नंबर save करना पड़ता हैं जिसका बाद में कोई use नहीं होता।
तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बिना नंबर save किए भी किसी को भी WhatsApp मेसेज भेज पाओगे।
दोस्तो Google Playstore पर बहुत सारी third party Apps मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ये काम कर सकते हैं लेकिन ये तरीका सुरक्षित नहीं हैं, इससे आपकी privacy को खतरा रहता हैं,
इसकेअलावा आप एक सुरक्षित तरीका अपना सकते है जो इस प्रकार है,
--सबसे पहले अपने फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे।--अब यह लिंक https://api.WhatsApp.com/send?phone=number अपने ब्राउज़र के search बार में टाइप करें या फिर paste करे।
-- यहां "number" की जगह उस व्यक्ति का नंबर टाइप करे( country code के साथ) जिसे आप message भेजना चाहते हैं।
-- अब एंटर दबाए
-- अब "Confirm" & "send message" को क्लिक करे
-- अब आपके पास नई चैटिंग विंडो ओपन होगी जिसमें आप आराम से बातचीत कर सकते है।
0 Response to "WhatsApp पर बिना नंबर Save किए Message कैसे भेजें?"
Post a Comment