अब एक साथ 10 लोगो को Call करें: Jio Group Talk App
Jio ने Launch की नई 'Jio Group Talk' (Confrence Call) ऐप
Jio India की Leading Telecom company है। साथ ही रिलायंस जियो की पहले से ही बहुत सी कमाल की ऐप्स मौजूद है|
अभी हाल ही में जियो ने एक और कमाल की ऐप 'Jio Group Talk' Confrence calls के लिए लॉन्च कर दी है। इसमें आप एक साथ 10 लोगो से आसानी से बातचीत कर सकते है, साथ ही इसमें कुछ और फीचर्स भी जियो ने दिए है, जो इस प्रकार हैं...
Jio Group Talk App के कुछ खास फीचर्स:
- Lecture Mode: इस फीचर का प्रयोग करके आप बाकी सभी कॉन्टैक्ट्स को Mute कर सकते हैं
- HD Voice Conference call
- Group बनाने की facility
- One Touch add/remove facility
-Schedule conference call in advance( यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं हैं)
कैसे इस्तेमाल करे?
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सभी और जियो ऐप्स कि तरह पहले इसे गूगल Playstore से इंस्टॉल कर ले। उसके बाद इसे अपने जियो नंबर से Sign In करे। उसके बाद आपका नंबर एक ओटीपी से वेरिफाई होगा। अब आप इस ऐप का आसानी से फायदा उठा सकते हैं।
0 Response to "अब एक साथ 10 लोगो को Call करें: Jio Group Talk App"
Post a Comment