किसी को भी Private Call कैसे करें?
क्या हम किसी को भी Private Call कर सकते हैं?
दोस्तों, क्या आप भी किसी को प्राइवेट कॉल करना चाहते हैं? और क्या प्राइवेट कॉल करना संभव है?
अगर आपको प्राइवेट कॉल से जुड़ी कोई भी confusion है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं,
प्राइवेट कॉल वो कॉल होती हैं जिसमें कॉलर यानी फोन करने वाले व्यक्ति के नंबर कॉल receive करने वाले व्यक्ति पास Show नहीं होंगे। रिसीवर व्यक्ति के पास Mobile Number की जगह Private Call लिखा आएगा।
क्या प्राइवेट कॉल करना संभव है? अगर हां तो कैसे करे?
आपने कई जगह articles पढ़े होंगे और videos भी देखें होंगे जिनमें आपको दो तरह के तरीके बताए जाते हैं,
पहला - Third Party Apps की मदद से
दूसरा - कॉल Setting बदल के
तो यहां हम इन दोनों तरीकों की सच्चाई और safety की बारी बारी से बात कर लेते हैं,
पहले तरीके की अगर बात करे तो गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सी ऐप्स मौजूद हैं जिनके मदद से आप किसी को भी प्राइवेट कॉल कर सकते है लेकिन सिर्फ एक दो मिनट के लिए ही, उसके बाद ये आपसे पैसे की मांग करने लगती है। साथ ही इन ऐप्स द्वारा की गई कॉल की क्वालिलटी भी उतनी अच्छी नहीं होती हैं।
साथ ही कुछ ऐसी fraud Apps भी मौजूद है जो आपके कॉन्टैक्ट्स को लीक कर सकती हैं।
अब अगर दूसरे तरीके की बात करे तो उसमे आपको कॉल सैटिंग में जाना होता है उसके बाद ' Show My Caller id' को चुन्नकर बंद या Hide करना होता है।
लेकिन ये तरीका भी काम नहीं करता क्योंकि यह तरीका अपनाने बाद कई बार तो आपकी कॉल ही नहीं लगती या फिर कॉल लग जाती है तो आपके नंबर फिर भी Hide नहीं होते।
तो इस आर्टिकल से यह निष्कर्ष निकलता है कि फिलहाल ऐसा कोई भी ऐसा Valid और Safe तरीका मौजूद नहीं है जिनसे प्राइवेट कॉल की जा सके।
अगर आप उपरोक्त तरीको को अपनाते है तो आप सिर्फ अपना समय और पैसा ही खर्च करेंगे।
0 Response to "किसी को भी Private Call कैसे करें?"
Post a Comment