बिना इंटरनेट Google Maps का इस्तेमाल कैसे करें
बिना इंटरनेट Google Maps का इस्तेमाल कैसे करे
गूगल मैप हमारी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है । जब भी हम घर से बाहर होते है तो हमें किसी न किसी रूप में गूगल मैप की जरूरत पड़ ही जाती है। बहुत से काम तो गूगल मैप के बिना असंभव है। परंतु कई बार हमें ऐसी जगह जाना पड़ता है जहां नेटवर्क नहीं होता या फिर इंटरनेट बहुत स्लो होता है, जिससे हम गूगल मैप का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
परंतु क्या आप जानते है कि हम गूगल मैप का इस्तेमाल बिना नेटवर्क और इंटरनेट के भी कर सकते हैं। इसके लिए हमें कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है
• सबसे पहले Google Maps को ओपन करे।
• फिर उसमे टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर जाकर तीन डॉट पर क्लिक करे।
• अब एक मीनू बार ओपन होगा जिसमें नीचे Offline Maps का ऑप्शन दिखेगा
• Offline Maps चुनने के बाद 'Select Your Area' चुने
• इसके बाद आप जिस Area का मैप चाहते हैउसे
DOWNLOAD बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले (जैसा फोटो में दिखाया गया है) ।
• अब आप बिना रुकावट के गूगल मैप का इस्तेमाल बिना Network या Internet के भी कर सकते है।
0 Response to "बिना इंटरनेट Google Maps का इस्तेमाल कैसे करें"
Post a Comment