Bluedart / DHL Courier को कैसे Track करें ?
दोस्तों क्या आपने Blue Dart Courier से कोई Package मंगवाया है या फिर किसी ने आपको कोई Package Bluedart Courier Service के द्वारा भेजा है और आपका पैकेज अभी तक आपके पास नहीं पहुंचा है, तो आज हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Blue Dart Courier को Track कर सकते हैं । दोस्तों इससे पहले हमने आपको बताया था कि कैसे आप DTDC Courier को Tracl कर सकते हैं । लगभग सभी कंपनी के Courier Track करने की एक ही विधि होती है लेकिन फिर भी बहुत से लोग पूछ रहे थे, कि Blue dart Courier को कैसे Track करें इस बारे में हमें जानकारी दीजिए । तो मैंने सोचा चलो आप लोगों को इस बारे में भी जानकारी देते हैं ।
पिछली पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - DTDC Courier को कैसे Track करें
पिछली पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - DTDC Courier को कैसे Track करें
Bluedart/DHL Courier को कैसे Track करें ? -
1- Bluedart Courier को Track करने के लिए सबसे पहले आपको BlueDart की Official Website पर जाना होगा ।
2- Bluedart की Official Website पर जाने के बाद उसके Home Page पर आपको Left Side में Track Your Shipment नाम का एक Box दिखाई देगा ।
3- यहां पर आपको अपना Waybill या फिर Reference Number ( Ref No ) डालकर Go बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको पूरी Detail दिखेगी कि आपका कोरियर कहां तक पहुंच गया है और कितना टाइम और लगेगा आपके पास तक पहुंचने में ।
नोट - Waybill या Ref no जब आप Courier को Dispatch करते हैं तब आप को दिया जाता है । अगर आपने कुछ Online कहीं से खरीदा है , तो आपको यह नंबर आपके Email Address या Mobile Number पर उस Online Shoping Compnay की तरफ से भेज दिया जाता है ।
निष्कर्ष -
तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि कैसे आप Bluedart और DHL Courier को Online घर बैठे Track कर सकते हैं दोस्तों वैसे अगर आप चाहे तो अपने घर के पास वाले Bluedart Courier के Office में जाकर भी पता कर सकते हैं कि आपका Courier कहां तक पहुंचा है और कितना टाइम लगेगा वहां वह लोग भी यही तरीका Follow करके आपको जानकारी देंगे । तो मुझे उम्मीद है आप लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी । इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.kalpesu.com को Bookmark (CTRl + D) कर लीजिए और समय-समय पर इसको विजिट करते रहिए यहां पर आपको बहुत सारी काम की जानकारी मिलती रहेगी ........धन्यवाद ।
0 Response to "Bluedart / DHL Courier को कैसे Track करें ?"
Post a Comment