इस तरह Android Mobile में Keyboard और Mouse को Connect कर सकते हो

इस तरह Android Mobile में Keyboard और Mouse को Connect कर सकते हो

दोस्तों हम सभी लोग Android Mobile का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम अपने Android Mobile में Keyboard और Mouse को भी Connect कर सकते हैं अगर सोचा भी होगा तो शायद आपको समझ में नहीं आया होगा कि आखिर Keyboard या Mouse जिसको हम अपने Computer में use करते हैं उसको Mobile में कैसे Connect करेंगे दोस्तों जितना कि यह सोचना आसान है कि मोबाइल में कीबोर्ड और माउस को कैसे कनेक्ट करें उससे भी आसान इसको कनेक्ट करना है लेकिन बस आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए तो आज हम आप लोगों को यहां पर इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में कीबोर्ड या माउस को कनेक्ट कर सकते हैं तो सबसे पहले यहां पर मैं आप लोगों को एक बात बता देता हूं कि आप किसी भी मोबाइल में कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट नहीं कर सकते इसके लिए कुछ शर्ते हैं
how to connect mouse into your android mobile

Android Mobile में Keyboard और Mouse को Connect करने के लिए शर्ते -

Android Mobile में Keyboard और Mouse को Connect करने के लिए आपका Mobile OTG Supported होना चाहिए आपका मोबाइल ओटीजी सपोर्टेड है या नहीं इसकी जानकारी पाने के लिए आप अपने मोबाइल की Specification को देखिए वहां पर लिखा होगा कि आपका मोबाइल ओटीजी सपोर्टेड है या नहीं और चाहे तो आप अपने मोबाइल का मॉडल नंबर लिखकर इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं वहां पर भी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी वैसे आजकल ज्यादातर मोबाइल ओटीजी सपोर्टेड ही आते हैं तो अगर आपका मोबाइल ओटीजी सपोर्टेड है तो अब मैं आप लोगों को आगे की जानकारी देता हूं कि मोबाइल में कीबोर्ड और माउस लगाने के लिए आपको और किन-किन चीजों की जरूरत होगी 
Ex - Micromax Q413 Otg Support


Mobile में Keyboard & Mouse लगाने के लिए जरूरी चीजें - 

1- सबसे पहले आपको एक ओटीजी केबल चाहिए 

2- फिर आपको चाहिए एक माउस और एक कीबोर्ड
अगर आपके घर में पहले से माउस या कीबोर्ड है तो बहुत अच्छी बात है ध्यान दें आपका माउस वाह कीबोर्ड यूएसबी टाइप वाला होना चाहिए क्योंकि माउस और कीबोर्ड कई टाइप के आते हैं जैसे कि ब्लूटूथ वाले PS2 वाले आप ऊपर दी गई Shop Now की बटन पर क्लिक करके ओटीजी केबल माउस और कीबोर्ड खरीद सकते हैं तो अब बात करते हैं कि आप को अपने मोबाइल में कैसे इन सब चीजों को कनेक्ट करना है 


Android मोबाइल में कीबोर्ड माउस को कैसे कनेक्ट करें -

कनेक्ट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में जहां पर आप चार्ज लगाते हैं वहां पर ओटीजी केबल को लगा देना है और फिर ओटीजी केबल मे आगे एक Female USB Port होता है उसमें आपको माउस या कीबोर्ड जो भी आप लगाना चाहते हैं लगा दीजिए यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आप अपने मोबाइल में माउस और कीबोर्ड दोनों को एक साथ इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे अगर आपको माउस की जरूरत है तो आप कीबोर्ड निकालकर माउस लगा सकते हैं और अगर आपको कीबोर्ड की जरूरत है तो आप माउस निकालकर कीबोर्ड लगा सकते हैं तो अब बात कर लेते हैं कि Android मोबाइल में कीबोर्ड और माउस लगाने से हमें क्या फायदा होगा और जहां बात आती है फायदे की तो वहां पर कोई न कोई तो नुकसान जरूर होता है तो यहां हम आप लोगों को इससे होने वाले कुछ नुकसान के बारे में भी बताएं 

मोबाइल में कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करने के फायदे -

तो सबसे पहले हम फायदे की बात करते हैं Android मोबाइल में माउस लगाने से आपका मोबाइल एक कंप्यूटर की तरह हो जाएगा आपके मोबाइल में माउस का एक छोटा सा तीर दिखेगा और फिर जब आप अपने माउस को Move करोगे तो वह तीर भी मोबाइल में Move करेगा यह बिल्कुल कंप्यूटर की तरह काम करेगा तो कहने का मतलब यह है कि आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे और आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड लगाकर तेज टाइपिंग कर सकते हैं या फिर आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं और आपके घर में कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड को लगाकर टाइपिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से इसको और भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं 

इसे भी पढ़ें - अपने Android मोबाइल के जरिए साइकिल, मोटरसाइकिल की स्पीड का पता लगाएं

मोबाइल में कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करने से होने वाले नुकसान - 

तो अब बात करते हैं कि Android मोबाइल में कीबोर्ड लगाने से क्या क्या नुकसान हो सकता है Android मोबाइल में कीबोर्ड या माउस लगाने से सिर्फ एक ही नुकसान है कि आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी डाउन हो जाएगी क्योंकि आपके मोबाइल से आपका कीबोर्ड या माउस कनेक्ट होगा तो उसको भी कुछ पावर चाहिए होगी तो बस यही एक छोटा सा नुकसान है बाकी कुछ लोगों के दिमाग में या भ्रम होता है कि कीबोर्ड या माउस लगाने से हमारा मोबाइल खराब हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है

इसे भी पढ़ें - अपने Android मोबाइल को टीवी रिमोट कैसे बनाएं

निष्कर्ष - 

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ने आप लोगों को बताया कि कैसे आप अपने Android Mobile में  Keyboard या फिर Mouse को Connect कर सकते हैं और इससे आपको क्या-क्या फायदे होंगे और नुकसान सभी के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा अगर आप इसी तरह के और लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट का नाम कहीं पर लिख लीजिए या फिर अपने मोबाइल में बुकमार्क कर लीजिए और अगर आप कंप्यूटर में इस वेबसाइट को पढ़ रहे हैं तो कंट्रोल प्लस टी दबाकर अपने ब्राउज़र में बुकमार्क कर सकते हैं और अगर आपको लगता है कि यह पोस्ट आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए ताकि उनको भी इसकी जानकारी हो सके और हमारा देश और आगे बढ़ सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook WhatsApp या फिर आप जो भी सोशल साइट इस्तेमाल करते हैं उसके जरिए शेयर कर सकते हैं धन्यवाद

0 Response to "इस तरह Android Mobile में Keyboard और Mouse को Connect कर सकते हो"

Post a Comment