फिल्मी हीरो बनने का सपना है तो इस तरह कर सकते हैं शुरुआत

फिल्मी हीरो बनने का सपना है तो इस तरह कर सकते हैं शुरुआत


 
दोस्तों हम में से बहुत से लोगों का सपना होता है कि हम Filmi Hero बने लेकिन हमारा सपना पूरा नहीं हो पाता क्योंकि हम लोगों को यह पता ही नहीं होता है  कि Filmi Hero बनने के लिए हमें शुरुआत कहां से करनी होगी और हमें इसके लिए क्या-क्या करना पड़ेगा तो दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि अगर आप फिल्मी हीरो बनना चाहते हैं तो आपको कहां से शुरुआत करनी होगी और आपको कैसे आगे बढ़ना है दोस्तों वैसे तो आजकल बहुत से College,coachings भी खुल गए हैं जिनमें Acting सिखाई जाती है लेकिन यहां मैं आपको कॉलेज जाने के लिए नहीं कहूंगा यहां मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके साथ में आप अपनी पढ़ाई अपना बिजनेस जो भी करते हैं करते रहेंगे तो चलिए फिर आपको बताते हैं ऐसा कौन सा तरीका है 
filmi hero kaise bane . mai filmi hero banana chahta hu

How To Become Filmi Actor in hindi - Hero Banne ke liye kya kare 

1- दोस्तों सबसे पहले मैं आपके दिमाग में एक भ्रम जो है उसको मिटाना चाहता हूं वह भ्रम यह है कि हम लोग सोचते हैं कि हम जब Filmi Hero बन जाएंगे तो हमें वहां Acting सिखाई जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको पहले acting करनी आनी चाहिए और आपका शरीर बिल्कुल फिट और तंदुरुस्त होना चाहिए दोस्तों आपको acting कैसे सीखनी है इसके बारे में हम आपको थोड़ा बताने जा रहे हैं दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि YouTube ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर तरह के video उपलब्ध रहते हैं यहां से आप acting सिखाने वाले videosj को देखकर acting सीख सकते हैं उनकी Practice कर सकते हैं (दोस्तों नीचे मैं आपको एक वीडियो दिखा रहा हूं जिसमें acting सिखाई जा रहे इसी तरह के और वीडियो आप YouTube पर सर्च कर सकते हैं) 
Read Also - दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होता है सूर्यास्त
और आप जब थोड़ा इसमें एक्सपर्ट हो जाए तो आप खुद acting के video अपने mobile से या फिर अगर आपके पास camera है तो उससे record करके YouTube पर डाल सकते हैं इससे क्या होगा जब भी कोई आपके videos को देखेगा तो उसको अगर वह viddeo अच्छा लगेगा तो लाइक करेगा और कमेंट करके आपको उत्साहित करेगा और अगर थोड़ी बहुत कमी होगी तो आपको हो सकता है वह आपकी कमी भी बता दें तो इससे आप धीरे-धीरे अपने को और अच्छा बना पाएंगे
2- दोस्तों इसी तरह आप जो पहले से bollywoord songs हैं आप उन पर video बनाकर YouTube चैनल पर अपलोड कर सकते इससे आपको dance करने की भी जानकारी होगी क्योंकि जो actor होते हैं उनको acting , dancing , fighting यह सारी चीजें आनी चाहिए दोस्तों फिर जैसे जैसे आप में निखार आने लगे फिर जो filmi dialog होते हैं आप उनको बोल कर उनकी video redord करके YouTube पर डाल सकते हैं और धीरे-धीरे ऐसे ही आप अपने acting करियर की शुरुआत कर सकते हैं
दोस्तों तो यह थे कुछ आसान से तरीके जिनसे आप अपने Filmi hero बनने का सपना पूरा कर सकते हैं दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह की समस्या है तो आप अपना सवाल मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आपको उसका Replay जल्दी ही दूंगा और आपको Advance में Best of luck for your carrier. 

Question Covered in This Post -
hero banne ke liye kya kare
bollywood me entry kaise kare in hindi
hero kaise bane hindi
hero kaise bante hain
film me kam chahiye
mujhe hero banna hai
tv serial me kaise jaye
filmo me jane ka tarika

0 Response to "फिल्मी हीरो बनने का सपना है तो इस तरह कर सकते हैं शुरुआत"

Post a Comment