Android mobile ko tv remote kaise banaye

Android mobile ko tv remote kaise banaye

दोस्तों हम सभी लोगों के घर में TV हैं और उनको चलाने के लिए हम रिमोट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि हमारा रिमोट खराब हो जाता है और हम परेशान होने लगते हैं दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल हैं तो आप मात्र एक सेटिंग को ऑन करके ही अपने Android Mobile से tv को Remotely Control कर सकते हैं दोस्तों शायद यह सेटिंग आपको अजीब लग रही होगी लेकिन यह बिल्कुल ही Working है और यहां मैं आपको इसका प्रयोग भी दिखाने जा रहा हूं


Android mobile ko tv remote kaise banaye - 

यहां पर मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि अपने Android Mobile से tv को Remotely Control करने के लिए आपके मोबाइल में Infrared Sensor होना चाहिए

आज कल जितने भी नए मोबाइल आ रहे हैं लगभग सभी में इंफ्रारेड सेंसर होता हैं  Samsung के कुछ मोबाइल( galaxy s7 plus,s7 edge,s7 mini) में इंफ्रारेड सेंसर आता है और Micromax के Mega 4G Q417 मॉडल में भी इंफ्रारेड सेंसर आता है दोस्तों अगर आपके मोबाइल में इंफ्रारेड सेंसर होगा तो आपके मोबाइल में एक ऐसा ऐप इंस्टॉल होगा जहां पर आपको TV को Remotely Control करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप वहां से ऑन करके TV, AC और भी जितने भी रिमोट Controling डिवाइस है आप उन सभी को अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं यह कैसे काम करता है आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं
 
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर दें 

0 Response to "Android mobile ko tv remote kaise banaye "

Post a Comment