दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होता है सूर्यास्त
5 palace where sun never sets |
1- नार्वे दोस्तों हमारे इस सूची में सबसे पहले आता है नार्वे जो कि पहाड़ो से घिरा एक देश है यहां मई से लेकर जुलाई तक करीब 76 दिनों तक सूरज यहां अस्त नहीं होता इसे लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहा जाता है अगर आप लगातार रोशनी का आनंद लेना चाहते हैं तो आप नार्वे की सैर कर सकते हैं
2- स्वीडन
स्वीडन एक ऐसा देश है जहां लगातार 100 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता है मई से अगस्त तक ले कर यहां सूर्यास्त नहीं होता है उसके बाद अगर होता भी है तो आधी रात को होता है बाद में सुबह 4:30 बजे फिर सूर्य उग जाता है
Read Also- अपने Android मोबाइल के जरिए साइकिल, मोटरसाइकिल की स्पीड का पता लगाएं
3- आइसलैंड
ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है। यहां यहां आकर आप भी रात में भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं, यहां 10 मई से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज नहीं ढलता है
4- कनाडा
अमेरिकी महाद्वीप के देश कनाडा में भी गर्मी के मौसम करीब 50 दिन तक सूरज नहीं होता यानी इस दौरान यहां सूर्यदेव दिनरात अपनी सेवाएं देते हैं
आइलैंड्स और हजारों झीलों से सजा हुआ यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है गर्मी के मौसम में करीब 73 दिनों तक यहां सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है। घूमने के हिसाब से यह देश काफी अच्छा है.
दोस्तों तो यह थे कुछ देश जहां पर काफी लंबे समय तक सूर्य अस्त नहीं होता है अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
Read Also - इस तरीके को अपनाकर बिना चाभी के मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर सकते है
0 Response to "दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होता है सूर्यास्त"
Post a Comment