Dream11 Se  Paise  Bank Account Me Transfer Kaise Kare

Dream11 Se Paise Bank Account Me Transfer Kaise Kare

Dream11 से पैसे Bank Account में Transfer कैसे करे - आज के इस पोस्ट में जानेगे दोस्तों आप Dream11 से पैसे Transfer  कर सकते हो पैसे Bank Account में Withdraw करने के लिए आप पास Pan Card  और Bank Account होना चाहिए | जब आपके Winning Wallet  में 200 रुपये हो जायेगे तभी आप Withdraw  कर सकते हो |

Dream11 से पैसे Bank Account में Transfer कैसे करे - How to transfer money from Dream11 to Bank Account


Dream11 Se  Paise  Bank Account Me Transfer Kaise Kare


Dream11 App से पैसे आप तभी Transfer कर सकते हो जब आप का Dream11 Account Verify  होगा | और आप वाही  पैसे Bank Account में Withdraw कर सकते हो जो आप के Winning Wallet में होगा | निचे मैंने आपको Account Verify करने का Step बता रहा हूँ उन्हें आप Follow कीजिये |


Dream11 Account को Verify कैसे करे ?


Dream11 Account को Verify  करने के तीन Step को Follow करना होता है -

Dream11 pancard and bank verify


Mobile Number & Email ID - आप ने पहले ही  मोबाइल नंबर Verify किया है तो आपको अब केवल Email ID Verify  करना है |

Pan Card - अब आपको अपना  Pan Card Verify करना है यहाँ पे आपको अपना Name, PAN number , Date of birth , अपना State Select करना है और अपने PAN Card की Image Upload करना है और फिर Submit For Verification पे Click करना है ||

Bank Account -  अब आपका Pan Card Verify हो जायेगा तो आपको अपना Bank Account Verify करना होगा यहाँ पे आपको अपना Account Number , Retype Account Number , IFSC Code , Bank Name, Bank branch और अपने बैंक पासबुक  की Image Upload करना है और फिर Submit For Verification पे Click करना है ||

आपका Document Submit होने के लगभग 24 घंटे में  आपका Dream11 Account Verify हो जायेगा |


Dream11 से पैसे Bank Account में Transfer कैसे करे - How to transfer money from Dream11 to Bank Account


जब आपका Dream11 Account Verify हो जाएगा तो आप जब My Balance पे Click करेगे तो आपको Winnings Option पे आपका Win किया हुआ पैसा दिखेगा और उसी के सामने आपको WITHDRAW  का भी Option दिखेगा आपको WITHDRAW   पे Click कर देना है अब यहाँ आपको आपके Bank का Name और Bank Account Number  दिखेगा आप यूज़ एक बार सही से मिला लीजिये सही है या नहीं |

अब आपको निचे Amount डालना है और Confirm पे Click कर देना है | अब आपको आपके Email ID पे एक Email आ जायेगा और आपके Winnings Wallet से पैसे कट जायेगे |

नोट - 

1. आप वाही  पैसे Bank Account में Withdraw कर सकते हो जो आप के Winning Wallet में होगा जब आपके Winning Wallet  में 200 रुपये हो जायेगे तभी आप Withdraw  कर सकते हो |

2. Withdraw करने के बाद एक सप्ताह के अन्दर आपका पैसा आपके Bank Account में आ जायेगा |






Dream11 App को लेकर आपके मन में कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है मैंने आपकी पूरी कोशिश करुगा आपके प्रश्न का उत्तर देने का  | 




0 Response to "Dream11 Se Paise Bank Account Me Transfer Kaise Kare"

Post a Comment