Pan Card कैसे बनवाएं ?
हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं कि कैसे आप Pan Card को बनवा सकते हैं काफी सारे लोग Pan Card बनवाना चाहते हैं लेकिन उनको इसकी जानकारी ही नहीं है कि आखिर पैन कार्ड बनवाने के लिए हमें कहां जाना पड़ेगा ? और कितने रुपए देने पड़ेंगे ? और कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी ? तो आज की इस पोस्ट में हम आप लोगों को Pan Card से Related सारी Information देने जा रहे हैं और अगर आप को फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो इस पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आप अपना Pan Card से Related प्रश्न लिखकर हमसे पूछ सकते हैं तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि पैन कार्ड क्या होता है ? और पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको क्या करना होगा ?
What is Pan Card ? ( Pan Card Kya Hai ? ) -
Pan का Full Form Permanent Account Number होता है यह आपका एक ID कार्ड होता है जो कि भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है अगर आप अपनी बैंक से ₹50,000 से ज्यादा का लेनदेन करते हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है आपको अपना पैन कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करना पड़ता है तो यह तो था कि पैन कार्ड क्या होता है ? और पैन कार्ड की क्या जरूरत होती है ? तो अब हम बात करते हैं कि पैन कार्ड कैसे बनवाएं ?
- इसे भी पढ़ें - पासपोर्ट कैसे बनवाएं ?
How To Apply For Pan Card ? ( PAN Card Kaise Banwaye ? ) -
तो पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं...
1- एक तरीका है आप Pan Card की Official Website पर जाकर पैन कार्ड के लिए Online Application भर सकते हैं उसके बाद उस online Application का Print out निकाल कर उस पर अपनी एक फोटो लगाकर और फोटो पर Cross Signature करके आपको नीचे दिए गए Address पर Indian Post के द्वारा उस फॉर्म को भेज देना है ।
" Pan Card Office Address - 5th Floor, Mantri Sterling,Plot No. 341, Survey No. 997 /8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411 016 "
उसके कुछ दिनों बाद आपका पैन कार्ड बनकर आपके घर पर आ जाएगा पैन कार्ड की स्थिति जानने के लिए जब आप पैन कार्ड के लिए online आवेदन करेंगे तो आपको वहां से एक Knowledgement Number मिलेगा जिसकी मदद से आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर अपने पैन कार्ड की स्थिति पता कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड बना है या नहीं और कितना टाइम लगेगा और बहुत सारी जानकारी आपको मिल जाएगी ।
Click Here To Check PAN Card Status - https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
2- दूसरा तरीका है आप Offline किसी Service Centre पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं आजकल तरह-तरह के कॉमन सर्विस सेंटर खुल गए हैं आप अपने एरिया के हिसाब से जो आपके एरिया में अच्छे सर्विस सेंटर हैं आप उनमें जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर आपको अपने दो ID Proof और एक Passport Size Photo ले जाने की जरूरत होगी और पैन कार्ड की फीस 105₹ देनी होगी यह फीस आपको ऑनलाइन भी देनी पड़ेगी ऑनलाइन मैं आपका ज्यादा खर्चा हो जाएगा क्योंकि वहां पर आपको यह फीस भी देनी पड़ेगी और फिर आपको उस डॉक्यूमेंट का प्रिंट आउट लेकर उसको पैन कार्ड के ऑफिस तक भेजना भी पड़ेगा तो उसका भी खर्च आएगा ।
तो मेरे हिसाब से आपके लिए पैन कार्ड बनवाने का ऑफलाइन तरीका सही रहेगा इसमें आपका कम खर्च आएगा और आपको कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ अपने दस्तावेज देने हैं बाकी सारा काम सर्विस सेंटर में बैठे लोग करेंगे जिनको काम करने का अनुभव भी है इस वजह से गलतियां होने के Chances कम है अपने एरिया में सर्विस सेंटर कहां पर है जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और अपनी एरिया सेलेक्ट करें आपको वहां पर सर्विस सेंटर का एड्रेस दे दिया जाएगा आप उस एड्रेस पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
Click Here To Trace Pan Card Service Centre - https://www.karvyonline.com/general/locate-us
Click Here To Check PAN Card Status - https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
तो मेरे हिसाब से आपके लिए पैन कार्ड बनवाने का ऑफलाइन तरीका सही रहेगा इसमें आपका कम खर्च आएगा और आपको कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ अपने दस्तावेज देने हैं बाकी सारा काम सर्विस सेंटर में बैठे लोग करेंगे जिनको काम करने का अनुभव भी है इस वजह से गलतियां होने के Chances कम है अपने एरिया में सर्विस सेंटर कहां पर है जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और अपनी एरिया सेलेक्ट करें आपको वहां पर सर्विस सेंटर का एड्रेस दे दिया जाएगा आप उस एड्रेस पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
Click Here To Trace Pan Card Service Centre - https://www.karvyonline.com/general/locate-us
Conclusion -
मैंने खुद सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन किया था और मेरा पैन कार्ड बनकर आ गया है तो मेरा यही सुझाव है कि आप सर्विस सेंटर पर ही जाकर पैन कार्ड बनवाएं और अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं इस वीडियो में आपको सारी जानकारी दी गई है कि कैसे आप को पैन कार्ड बनवाना है ?
- इसे भी पढ़ें - पासपोर्ट कैसे बनवाएं ?
और अगर आपको मेरी यह दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी अपना पैन कार्ड आसानी से बनवा सके ........... धन्यवाद ।
0 Response to "Pan Card कैसे बनवाएं ?"
Post a Comment